
प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। चुनावी समर में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुमाऊँ विश्वविद्यालय (नैनीताल), एसएसजे विश्वविद्यालय (अल्मोड़ा), श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय तथा एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबंधित अशासकीय, सहायता प्राप्त व आंशिक रूप से संचालित महाविद्यालयों में मतदान कराया जा रहा है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अंतर्गत नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में कुल 35 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं, वहीं अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के 14 महाविद्यालयों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो रही है। इनमें से कुछ कॉलेजों में निर्विरोध निर्वाचन पहले ही संपन्न हो चुका है।
चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद 3 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। विजयी प्रत्याशी शपथ लेकर कार्यभार भी ग्रहण करेंगे।
अधिकांश कॉलेजों में अध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदेशभर के 88 हजार से अधिक छात्रों के मतदान करने की संभावना जताई जा रही है।
छात्र राजनीति के इस महापर्व को लेकर महाविद्यालय परिसरों में दिनभर गहमागहमी और उत्साह का माहौल बने रहने की उम्मीद है।







