
हल्द्वानी। घर पर बैठकर फाइलें दबाने और अनियमितताओं के आरोप में हल्द्वानी तहसील के सर्वे कानूनगो असरफ अली पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि तक असरफ अली सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय में संबद्ध रहेंगे।
दरअसल, 23 सितंबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि असरफ अली ने धारा 143 से संबंधित फाइलें घर पर रखी हुई थीं। जांच में सामने आया कि कुछ मामलों में उन्होंने रिपोर्ट जल्दबाजी में लगा दी, जबकि कई प्रकरण लंबे समय से लंबित रखे गए थे।
कमिश्नर जब उनके घर पहुंचे तो 143 से जुड़े 21 मामलों की फाइलें वहीं से बरामद हुईं। ये सभी फाइलें पटवारियों की रिपोर्ट लगने के बावजूद बेवजह दबाई गई थीं। इस पूरे मामले में नैनीताल डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजकर असरफ अली की संबद्धता समाप्त करने और निलंबन की संस्तुति की थी।
इसके बाद डीएम नितिन भदौरिया ने शनिवार को आदेश जारी कर असरफ अली को निलंबित कर दिया।







