
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान उपद्रव का मामला सामने आया है। निर्विरोध चुने गए उपसचिव मनोज सिंह बिष्ट के समर्थक के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह बिष्ट ने एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा को समर्थन दिया था। आरोप है कि इसी दौरान छात्र नेता संजय जोशी और एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी सहित अन्य युवकों ने उनके साथी योगेंद्र बिष्ट को कॉलेज परिसर में पीटा।
पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट में आईटीआई गैंग के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।







