
अब नैनीताल जिले में यातायात पुलिस पूरी तरह कैशलेस हो गई है। अब किसी भी वाहन चालक को चालान की राशि नकद में जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पुलिस द्वारा चालान कटने पर राशि केवल यूपीआई या एटीएम कार्ड के जरिए ही जमा करनी होगी।
यातायात मुख्यालय के निर्देश के बाद यह व्यवस्था जिले में लागू कर दी गई है। सड़कों पर पुलिस कर्मी अब चालान करते समय डिजिटल मशीन का उपयोग करेंगे। चालान की जानकारी संबंधित चालक के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यातायात पुलिस की इस नई पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी और नकद लेनदेन पर रोक लगेगी। चालान के दौरान चालकों की फोटो और गाड़ी का विवरण भी ऑनलाइन दर्ज होगा। इसके साथ ही चालान की रसीद तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे यातायात प्रबंधन और आसान व पारदर्शी बनेगा।







