एसटीएच में कैथ लैब निर्माण कार्य पर उठे सवाल, घटिया निर्माण के आरोप

SHARE:

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (एसटीएच) में बन रही कैथ लैब का निर्माण एक बार फिर विवादों में आ गया है। निर्माण की धीमी गति और घटिया कार्य को लेकर मंडी परिषद की एजेंसी पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने मामले में नाराजगी जताई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसकी शिकायत की है। साथ ही निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

बताया जा रहा है कि जुलाई 2023 में नौ करोड़ की लागत से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया था। समझौते के अनुसार डेढ़ साल के भीतर कैथ लैब शुरू होनी थी। इसके लिए मंडी परिषद को दो करोड़ 39 लाख की धनराशि भी दी गई, लेकिन अब तक निर्माण अधूरा है।

इस बीच अस्पताल परिसर में बनाई गई इमरजेंसी वार्ड, माइक्रो ओटी और डायलिसिस यूनिट की छत से पानी टपकने लगा है, जिससे मरीजों और चिकित्सकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कॉलेज प्रबंधन ने भी मंडी परिषद को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन हालात जस के तस हैं। सांसद अजय भट्ट ने सीएम से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले में तत्काल संज्ञान लेकर मंडी परिषद की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *