उत्तराखंड में कोल्डफ और डेक्सामेथरफेन सीरप की बिक्री पर रोक, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला

SHARE:

राज्य सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोल्डफ और डेक्सामेथरफेन सीरप की बिक्री पर उत्तराखंड में रोक लगा दी है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया है। अब इन सीरप का स्टॉक सील करने के निर्देश औषधि निरीक्षकों को दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन दवाओं में पाए गए घटक बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। प्रदेश के औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्यभर में 49 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषी कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार ने कहा है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध दवा या सीरप की बिक्री तुरंत रोकी जाए और नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *