हल्द्वानी, 11 अक्टूबर।
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने शनिवार को बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में नैनीताल और उधमसिंहनगर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की।बैठक में आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी CCTNS श्री सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा सहित दोनों जिलों के सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
🔹 एडीजी मुरुगेशन के प्रमुख निर्देश:
महिला अपराधों के मामलों का त्वरित निस्तारण और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
चोरी, लूट व डकैती के मामलों में 100% रिकवरी सुनिश्चित की जाए।
तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य, शीघ्र निस्तारण नहीं करने पर कार्रवाई तय की जाएगी।
NDPS एक्ट के तहत बड़े स्तर पर कार्रवाई कर नशा आपूर्ति श्रृंखला तोड़ने के निर्देश।
साइबर अपराधों में 1930 हेल्पलाइन को सक्रिय करते हुए पीड़ितों की संपत्ति रिकवरी सुनिश्चित करें।
इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएं।
अज्ञात महिला शवों की पहचान हेतु फिंगरप्रिंट व पोर्टल डेटा अपडेट कराया जाए।
डॉ. मुरुगेशन ने कहा कि “अपराध नियंत्रण और विवेचना की गुणवत्ता ही पुलिस की साख का आधार है। पारदर्शिता और जवाबदेही हर अधिकारी की प्राथमिकता होनी चाहिए।”
—
तकनीक आधारित पारदर्शी पुलिसिंग पर जोर:
बैठक के बाद आईजी CCTNS श्री सुनील कुमार मीणा ने CCTNS/ICJS पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि—
सभी अधिकारी सिस्टम की समझ बढ़ाएँ और मौके की सूचना तुरंत दर्ज करें।
CCTNS/ICJS पोर्टल, सिटिजन पोर्टल, गैंग प्रोफाइल फॉर्म सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नियमित अपडेट सुनिश्चित करें।
डेटा इंटीग्रेशन और रिपोर्टिंग की सटीकता पर विशेष ध्यान दें।
श्री मीणा ने कहा कि “तकनीक के साथ पारदर्शी पुलिसिंग ही आधुनिक पुलिस व्यवस्था की दिशा है।”
उपस्थित अधिकारी:
आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर श्री अभय कुमार सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, नैनीताल, रुद्रपुर, खटीमा, सितारगंज, काशीपुर, पंतनगर आदि के सभी सीओ उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी – जनपद नैनीताल








