
हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने अपनी डायमंड जुबली (75वीं वर्षगांठ) धूमधाम से मनाई।
कार्यक्रम में महापौर गजराज सिंह बिष्ट, संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सुरेश भट सहित अनेक जनप्रतिनिधि और दुग्ध उत्पादक शामिल हुए।
वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में दूध के मूल्य में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि, दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि देने और बेहतर मार्केटिंग रणनीति अपनाने जैसे अहम निर्णय लिए गए।
वक्ताओं ने कहा कि संघ ने 75 वर्षों में न केवल दुग्ध उत्पादन को नई दिशा दी है, बल्कि हजारों ग्रामीण परिवारों की आजीविका और आत्मनिर्भरता को भी मजबूत किया है।
कार्यक्रम के अंत में दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया गया।







