
नैनीताल के नए जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत — जनहित और विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने पर दिया जोर।
नैनीताल। जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रायल ने कार्यभार ग्रहण करते ही अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के समाधान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समयबद्ध रूप से पहुँचे और किसी भी विभागीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम रायल ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो सके।
कार्यभार ग्रहण करने से पहले डीएम ललित मोहन रायल ने नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन, यातायात और शहरी सुविधाओं के सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।







