
पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची 16 वर्षीय किशोरी की जांच में एक माह की गर्भावस्था की पुष्टि होने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
भवाली कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी को मंगलवार को उसकी मां इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाई थी। अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भ ठहरने की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किशोरी व उसकी मां से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में कानूनन कार्रवाई की जा रही है।







