खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा, कोच अब रविवार को कराएंगे युवाओं को अभ्यास – जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल

SHARE:

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अब जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को अवकाश के दिन खेल विभाग के कोच सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को खेलों का अभ्यास कराएंगे। इसके बदले कोचों को कार्यदिवस पर अवकाश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू कर रहा है। आपदा के दौरान हुई क्षतिपूर्ति के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम ने बताया कि वह अब सप्ताह में तीन दिन — बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता से मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *