सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई, थमाया नोटिस, दीपावली के मद्देनज़र पटाखा बाजार में रौनक बढ़ गई है, लेकिन कई व्यापारी बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण कर रहे थे।
सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट जी.एस. चौहान, एसडीएम राहुल शाह, और अग्नि सुरक्षा अधिकारी गौरव किरार की टीम ने देवला चौधरी क्षेत्र में निरीक्षण किया।जांच में एक गोदाम में 250 किलो से अधिक यानी लगभग 1200 पेटियां पटाखों से भरी मिलीं, जबकि गोदाम का लाइसेंस नहीं था।
इस पर नगर प्रशासन की टीम ने गोदाम को सील कर नोटिस जारी किया।इसके अलावा एक अन्य दुकान संचालक अजय गुप्ता द्वारा भी निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे रखने पर कार्रवाई की गई।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण विस्फोटक नियमावली 2008 के तहत गैरकानूनी है। इस संबंध में संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में तहसीलदार कुलदीप पांडे, अनन्यसन अधिकारी बिंदर पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................








