छठ पूजा तक चलेंगी अतिरिक्त बसें

SHARE:

दीपावली, भाईदूज और छठ पर्व को देखते हुए रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली और अन्य शहरों से रोडवेज की सभी बसें फुल होकर हल्द्वानी पहुंच रही हैं। हालांकि हल्द्वानी बस स्टेशन पर अभी भारी भीड़ नहीं है, लेकिन 20 से 28 अक्टूबर के बीच अवकाश के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

रोडवेज मुख्यालय ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान बसों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हल्द्वानी डिपो में भी सभी अधिकारी स्टेशन पर रहकर अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि 21, 23, 27 और 29 अक्टूबर को दिल्ली व अन्य शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहेगी। इस अवधि में सभी डिपो से अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी ताकि कोई यात्री छूट न जाए।

त्योहारों के मौसम में रोडवेज की यह पहल यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

हल्द्वानी से आनंद विहार और अन्य मार्गों पर जाने वाली बसों में अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए, सभी डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि चालक और परिचालक हर स्टॉप पर यात्रियों को बैठाएं ताकि निगम की आय में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही दिल्ली रूट पर ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए तकनीकी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *