
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी शनिवार शाम दिल्ली–देहरादून हाईवे पर एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री की इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। मेरठ की सीमा में पुलिस एस्कॉर्ट को बदलने के दौरान यह हादसा हुआ। एस्कॉर्ट के पीछे चल रही पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी अचानक आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हाईवे पर वाहनों की भीड़ और अचानक ब्रेक लगने से यह दुर्घटना हुई।
हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी में बैठाकर देहरादून रवाना किया गया। क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने एजेंसी में खड़ा करा दिया है।
एसपी यातायात राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। पुलिस एस्कॉर्ट के साथ वे देहरादून के लिए रवाना हो गए।







