एसएसपी नैनीताल ने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों संग मनाई दीपावली

SHARE:

ड्यूटी पर तैनात जवानों को दी मिठाई, अच्छी ड्यूटी के लिए की सराहना

हल्द्वानी। दीपावली पर्व के अवसर पर जहां लोग अपने परिवारों के साथ खुशियां मना रहे थे, वहीं पुलिस कर्मी जनपद की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात रहे। इस मौके पर एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने अनूठी पहल करते हुए ड्यूटी प्वाइंटों पर जाकर पुलिस कर्मियों संग दीपावली मनाई।

एसएसपी ने मौके पर मौजूद जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की खुले शब्दों में सराहना की।

“जनता की सुरक्षा ही हमारा पर्व है” — एसएसपी मीणा

एसएसपी ने कहा, “पुलिस कर्मी त्योहारों के दौरान भी अपने परिवार से दूर रहकर समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। उनका समर्पण सराहनीय है। जनपद में शांति और व्यवस्था बनाए रखना ही हम सबका सबसे बड़ा त्योहार है।”

मुख्य बाजारों से लेकर चौराहों तक सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

दीपावली पर शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर पुलिस कर्मी पूरी सतर्कता के साथ तैनात दिखे। एसएसपी ने स्वयं नैनीताल बैंक तिराहा, रोडवेज स्टेशन, ओके होटल, ताज चौराहा, फल मंडी, कैंसर तिराहा, आईटीआई तिराहा, मुखानी, लालडांट, सेंट्रल हॉस्पिटल, कुसुमखेड़ा, चंबलपुल, पंचक्की, कोलटैक्स, बीरशिवा और तिकोनिया तिराहे का भ्रमण किया।

जवानों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याएं जानीं और कहा कि “अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ही पुलिस की सच्ची पहचान हैं।”

अपने पुलिस मुखिया को अचानक अपने बीच देखकर जवानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सभी ने एसएसपी को भी दीपावली की बधाई दी।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

इस दौरान एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ श्री नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री अमर चंद्र शर्मा, निरीक्षक यातायात श्री महेश चंद्र, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *