नगर निकायों को सफाई अभियान तेज करने के निर्देश — फोटो सहित रिपोर्ट भेजने के आदेश
दीपावली के बाद शहर में पटाखों और अन्य सामग्री से फैली गंदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी नगर निकायों एवं नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली त्यौहार के बाद नगरीय क्षेत्रों में उत्पन्न कूड़ा-करकट और गंदगी की पूर्ण सफाई व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई कार्य की फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
उन्होंने नगर आयुक्त हल्द्वानी परितोष वर्मा को जिलेभर में चल रहे सफाई अभियान का नोडल अधिकारी नामित किया है तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं।साथ ही, डीएम ने सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को आदेश दिया है कि सफाई अभियान की प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित जिला कार्यालय नैनीताल एवं शासन को तत्काल प्रेषित करें।








