
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता
नैनीताल। जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 अक्टूबर को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, यातायात और नशे के खिलाफ अभियान के दौरान नगर निगम इंटर कॉलेज से पहले खंडहर के पास माला काठगोदाम से मोहम्मद फईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना काठगोदाम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 7.79 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 136/2025, धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक दिलीप कुमार
2. उप निरीक्षक नीतू सिंह
3. कांस्टेबल भानु प्रताप
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................








One Response
Nice work