मुखानी पुलिस की बड़ी कामयाबी — चोरी का खुलासा

SHARE:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है।

दिनांक 05/10/2025 को वादी अमित उप्रेती पुत्र माधवानंद, उप प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़, द्वारा थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि उनके निर्माणाधीन मकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर लाइट की तारें, नल फिटिंग का सामान व पानी की मोटर चोरी कर ली।

तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 234/2025 धारा 305 (a)/331(1) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद को सौंपी गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज का गहन विश्लेषण किया, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। तत्पश्चात टीम ने स्टील फैक्ट्री, कमलवागांजा के पास स्कूटी पर सवार 03 संदिग्धों को रोककर पूछताछ की।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम बताया —

1-खेमराज सागर पुत्र देवपाल सागर, निवासी कालीचौड़, सुल्तान नगरी, गोलापार, थाना काठगोदाम (उम्र 24 वर्ष)
2-मनीष आर्य पुत्र स्व0 सतीश चंद्र आर्य, निवासी उपरोक्त (उम्र 23 वर्ष)
3-नरेंद्र मेहरा पुत्र पुष्कर सिंह मेहरा, निवासी उपरोक्त (उम्र 28 वर्ष)

तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से निम्न सामान बरामद हुआ —

🔹 एक क्रम्पटन कंपनी की मोटर
🔹 एक लाल-सफेद थैला जिसमें कटी हुई बिजली की तारों के गुच्छे
🔹 9 बंडल हैवेल्स लाइफ लाइन तार

अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए दिनांक 25/10/2025 को स्टील फैक्ट्री, कमलवागांजा के पास से गिरफ्तार किया गया। स्कूटी को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

बरामद माल:

क्रम्पटन कंपनी की मोटर

लाल-सफेद थैले में कटी हुई बिजली की तारें

9 बंडल हैवेल्स लाइफ लाइन तार

पुलिस टीम:

1. उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद

2. कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा

3. कॉन्स्टेबल सुनील अगरी

4. कॉन्स्टेबल रविंद्र खाति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *