वीकेंड पर नैनीताल पुलिस का प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन

SHARE:

नैनीताल। वीकेंड पर जनपद नैनीताल में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी आमद के बीच नैनीताल पुलिस ने प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन कर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिलेभर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया।

पुलिस की ओर से भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, जबकि कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा की विशेष व्यवस्था की गई है।
🔹 नैनीताल व ज्योलीकोट से आने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली सेनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराए जा रहे हैं,
🔹 वहीं भीमताल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन विकास भवन पार्किंग में रोके जा रहे हैं, जहाँ से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें कैंचीधाम भेजा जा रहा है।

भीमताल तिराहे के पास 3–4 वाहनों (02 डंपर, 01 ट्रेवलर) में तकनीकी खराबी आने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ था, जिसे पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

एसएसपी मीणा के निर्देश पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों सहित यातायात पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों और एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस बल लगातार निगरानी और सहायता कार्य में जुटा है।

फिलहाल जिले में यातायात सामान्य रूप से संचालित है।

पुलिस की अपील:

ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें।

अनावश्यक या अवैध पार्किंग से बचें।

शांति और धैर्य बनाए रखें।

किसी भी असुविधा की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 9411112979 पर संपर्क करें।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *