राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर नैनीताल में रेड अलर्ट जारी, पूरे जनपद में चलेगा सघन चेकिंग अभियान

SHARE:

नैनीताल
जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में भारत गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति जी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने जिले में रेड अलर्ट जारी किया है

एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने–अपने थाना क्षेत्रों के प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती कर वृहद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाएं।

इसके साथ ही बी.डी.एस., स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को भी सतर्क रहते हुए “ऑन वॉच” मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

एसएसपी ने सभी टीमों को यह भी आदेश दिया है कि वे सत्यापन अभियान तेज करें, होटल, ढाबों और लॉजों की चेकिंग नियमित रूप से करें तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच सख्ती से की जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *