
हल्द्वानी-काठगोदाम। संवाददाता।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “Sardar@150 Unity March” अभियान की शुरुआत बुधवार को हल्द्वानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “राष्ट्र की चेतना जगाने वाला अभियान” है, जो अखंड भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
वक्ताओं ने बताया कि सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और उनकी “भारत एक है, अखंड है” की भावना आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकसित भारत 2047” का संकल्प, उसी अखंडता की भावना का आधुनिक रूप है।
📅 अभियान की रूपरेखा
अभियान का डिजिटल चरण 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत देशभर के युवा MY Bharat पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन और Young Leaders Program में भाग ले रहे हैं।
हल्द्वानी सहित पूरे जनपद में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें योग शिविर, वाद-विवाद, व्याख्यान और नशा मुक्त भारत जैसे जनसंदेश शामिल होंगे।
आयोजकों के अनुसार, NCC, NSS और MY Bharat के स्वयंसेवक इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
🇮🇳 26 नवंबर से मुख्य चरण की शुरुआत
अभियान का मुख्य चरण संविधान दिवस (26 नवंबर) से आरंभ होगा, जब देशभर के पदयात्री सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से Statue of Unity (केवड़िया) तक 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा करेंगे।
इस दौरान सांस्कृतिक झलकियाँ, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिताएँ और स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन स्थलों को रंगोली, झंडों और स्वागत द्वारों से सजाया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा—
“सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़ा था, अब हमें सपनों को जोड़ना है। उन्होंने नक्शे पर भारत को एक किया था, अब हमें दिलों और आत्माओं में भारत को एक करना है।”







