
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने सहयोग प्रदान करते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ रक्तदान किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार राज्य निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर उत्तराखंड राज्य की स्थापना में योगदान दिया, उसी भावना के साथ हमें भी समाजहित के कार्यों में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत नेक पहल है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
शिविर में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों — अतुल कुमार गुप्ता, अंकित पाल, सोनू बेलवाल, राघवेंद्र चौहान, चंद्रशेखर पांडे, सोनू पलाडिया, मोहित तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।







