
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान काठगोदाम पुलिस को नारीमन तिराहे पर लगभग 14-15 वर्षीय एक बालिका सुहानी अकेले घूमती हुई मिली। पूछताछ में बालिका ने पिता का नाम नरेश बताया, लेकिन स्पष्ट पता नहीं बता सकी और मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी।
पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत बालिका को नारी निकेतन हल्द्वानी में दाखिल कराया तथा परिजनों की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 07 नवम्बर 2025 को पुलिस ने बालिका के परिजनों का पता लगाकर उसे माता जयवंती देवी और भाई अमित कश्यप निवासी पीलीभीत, थाना सुगडी (उत्तर प्रदेश) के सुपुर्द कर दिया।
बालिका के परिजनों ने नैनीताल पुलिस एवं काठगोदाम पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की।







