हल्द्वानी। मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी इलाके में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और लगातार जाम की समस्या को देखते हुए बुधवार शाम पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि मंडी क्षेत्र इतना संकरा और भरा रहता है कि आपातकालीन स्थिति में न तो एंबुलेंस प्रवेश कर पाती है और न फायर ब्रिगेड वाहन, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी एम. के. कत्याल टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सड़क पर लगाए गए अवैध ठेले, अतिक्रमण और दुकान विस्तार को हटाया गया।
अभियान के दौरान 50 से अधिक लोगों के चालान काटे गए।
अधिकारियों ने ठेला–रेहड़ी संचालकों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा
“सड़क पर स्थायी ठेले न लगाएँ, इन्हें चलते-फिरते रखें… अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
एसपी सिटी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात सुचारु रखना बेहद ज़रूरी है, इसलिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।







