SSP मंजूनाथ टी.सी. के कड़े निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — 04 आरोपी गिरफ्तार**
हल्द्वानी/नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से APK फ़ाइल भेजकर लोगों का मोबाइल हैक करता था और कई खातों से करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, QR कोड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के कड़े निर्देशों और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत की गई। सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹5000 का उत्सावर्धन पुरस्कार भी प्रदान किया।
—
ऐसे हुआ भंडाफोड़ — पुलिस की मुस्तैद चेकिंग में पकड़ी गई NEXON कार
पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना तल्लीताल पुलिस ने 15 नवंबर 2025 की रात भेडियापखाण मोड़, दोगांव के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन NEXON HR98P/1642 को रोका। कार में बैठे 04 लोग संदेहास्पद पाए गए।
तलाशी में पुलिस टीम को मिली भारी बरामदगी—
बरामद सामान:
11 मोबाइल फोन
09 सिम कार्ड
01 आधार कार्ड
03 पैन कार्ड
03 QR कोड
02 चेकबुक
01 क्रेडिट कार्ड
09 डेबिट कार्ड
दस्तावेजों की जांच में तुरंत संदेह गहरा गया, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई।
मोबाइल हैक कर करते थे ठगी — 3 करोड़ से अधिक का लेनदेन पकड़ा गया
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि—
ये लोग सोशल मीडिया पर APK फ़ाइल भेजकर मोबाइल को रिमोट एक्सेस में ले लेते थे।
इसके बाद पीड़ितों के बैंकिंग लेनदेन को ट्रैक कर कमीशन के लालच में फर्जी खातों में रकम मंगाते थे।
ये खाते “होल्डर अकाउंट” कहलाते थे ताकि इनकी पहचान छुपी रहे।
बरामद QR कोड में से एक दिल्ली पुलिस के मुकदमा संख्या 22/2025 से लिंक मिला है।
पुलिस जांच में अब तक ₹3,37,22,881/- का हेरा–फेरी लेनदेन सामने आया है।
पूरे मामले में विस्तृत विवेचना जारी है।
—
गिरफ्तार साइबर अपराधी
1. शुभम गुप्ता, उम्र 29 वर्ष — निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)
2. पियूष गोयल, उम्र 23 वर्ष — निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर
3. ऋषभ कुमार, उम्र 25 वर्ष — निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद
4. मोहित राठी, उम्र 25 वर्ष — निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम
—
आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन
1. शुभम गुप्ता
Samsung Galaxy Fold-5
Samsung Z Fold
Oppo Reno 6 Pro
2. पियूष गोयल
Samsung Galaxy A22 5G
Vivo V30
3. ऋषभ कुमार
iPhone 12
4. मोहित राठी
iPhone 13
Hero 600 Keypad Phone
वाहन की पिछली सीट से मिला
OnePlus 6
Realme 3 Pro
Vivo 1818
09 सिम कार्ड
NEXON HR98P/1642 वाहन को सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तारी एवं चेकिंग टीम
1. प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा
2. थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल
3. उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
4. कानि0 राजेन्द्र जोशी, चौकी भुजियाघाट
5. कानि0 धर्मेन्द्र साहनी, चौकी ज्योलीकोट
6. कानि0 चालक दीपक जोशी, चौकी ज्योलीकोट
7. का0 नरेन्द्र धामी, साइबर सैल
—
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस







