
हल्द्वानी, 22 नवम्बर 2025 (सूवि)।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शनिवार को हल्द्वानी स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज परिसर में संचालित राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय प्रभारी से वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा पुस्तकालय में पंजीकृत 85 पाठकों की संख्या को बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने इसके उपरांत जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत ₹74 लाख की लागत से निर्माणाधीन पुस्तकालय भवन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि वर्तमान में लगभग 80% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। अपर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य, पुस्तकालय प्रभारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







