“डायल 112 पर सच बोलिए… वरना कार्यवाही खुद बोलती है”
नैनीताल पुलिस द्वारा झूठी सूचनाओं पर सख्त कार्रवाई का निर्दे
नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को डायल-112 व सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन और सीओ भवाली श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में 24 नवंबर की रात डायल-112 पर सातताल क्षेत्र में बर्थ-डे पार्टी में झगड़ा और फायरिंग होने की सूचना मिली।
सूचना झूठी निकली — मौके पर नहीं मिला कोई घायल, न ही फायरिंग
सूचना मिलते ही उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह चीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जाँच में पाया कि:
न कोई फायरिंग हुई
न कोई घायल मिला
घटना पूरी तरह झूठी पाई गई
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्टी में शामिल 10–12 युवकों में आपस में कहासुनी हुई थी, लेकिन फायरिंग की बात पूरी तरह अफवाह थी।
कॉलर हिरासत में — चालानी कार्रवाई
पुलिस ने कॉलर अमित सिंह सूर्या पुत्र भुवन सिंह सूर्या, निवासी सूर्यागाँव (भीमताल) को मौके से हिरासत में लिया।
लिखित माफीनामा प्रस्तुत करने पर उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।
⚠️ पुलिस की अपील
डायल-112 या सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक सूचना देना दंडनीय अपराध है।
ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की अपील:
जिम्मेदार नागरिक बनें और अफवाह फैलाने से बचें।







