चोरगलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर नशे के विरुद्ध अभियान तेज

SHARE:

चोरगलिया पुलिस ने 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में चोरगलिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष चोरगलिया निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 56 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार युवक की पहचान
मंगल सिंह पुत्र दलेर सिंह, निवासी ग्राम धौराडाम, थाना किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तारी टीम:

1. कॉन्स्टेबल उत्तम सिंह

2. कॉन्स्टेबल जितेन्द्र सिंह

3. होमगार्ड राजीव जोशी

 

पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *