हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्यूटी ट्रेनिंग — उस्मान शहनाज सैलून ने बढ़ाया कदम

SHARE:

अब इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स सीखना हुआ आसान!
उस्मान शहनाज Unisex Saloon ने हल्द्वानी में शुरू की प्रोफेशनल ब्यूटी एवं हेयर एकेडमी।

हल्द्वानी :
सैलून इंडस्ट्री में पिछले 25 वर्षों से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे Usman-Shehnaz Unisex Saloon ने अब ब्यूटी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए हल्द्वानी में अपनी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्यूटी एवं हेयर एकेडमी की शुरुआत कर दी है। हल्द्वानी में संचालित इनके दो आधुनिक सैलून पहले से ही गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए जाने जाते हैं।

एकेडमी का उद्घाटन श्रीमती हिना जी द्वारा रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे—

श्री सुमित हृदेश जी, विधायक हल्द्वानी

श्री मतीन सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी

श्री मजहर नवाब जी, राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार

उस्मान शहनाज द्वारा विदेशों में किए गए इंटरनेशनल ब्यूटी और हेयर कोर्स अब हल्द्वानी में ही उपलब्ध होंगे, जिससे युवाओं को अब दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाकर ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एकेडमी में उपलब्ध प्रमुख कोर्स—

बेसिक से एडवांस नेल एक्सटेंशन

प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग

मेकअप एवं हेयर टेक्निक्स

अन्य एडवांस्ड सैलून संबंधित कोर्स

सभी कोर्स उचित और किफायती शुल्क पर उपलब्ध हैं, ताकि इच्छुक युवा इस उद्योग में अपना करियर सशक्त रूप से बना सकें।

उस्मान शहनाज का उद्देश्य है—
“हल्द्वानी में ही इंटरनेशनल क्वालिटी की ट्रेनिंग उपलब्ध कराकर स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *