बारात सीजन में बड़े DJ, भारी लाइटिंग झालरों व रात 10 बजे के बाद DJ पर सख़्त प्रतिबंध; उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
शादी–विवाह सीजन में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपदभर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लगातार बढ़ रहे जाम, आमजन की दिक्कतें, छात्रों व बुजुर्गों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अब सख़्त मोड में है।
एसएसपी के प्रमुख निर्देश —
सभी वेडिंग पॉइंट, बैंक्वेट हॉल व विवाह आयोजनों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।
वेडिंग हॉल, DJ संचालक और लाइटिंग झालर ऑपरेटरों के साथ बैठक कर नियमों के अनुपालन को अनिवार्य किया जाएगा।
बारात में पहियों वाले बड़े-बड़े व्हील लाइटिंग झालर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे — उल्लंघन पर तुरंत जफ़्ती की कार्रवाई।
केवल हाथ से पकड़े जाने वाले पारंपरिक लाइटिंग झालरों की अनुमति होगी।
बारात की लंबाई गेट से अधिकतम 200 मीटर तक सीमित रखी जाएगी ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
बारात की हेड और टेल दोनों पूरी तरह अनुशासित रहेंगी, अव्यवस्था पर तत्काल कार्रवाई।
हाई-बेस बड़े DJ सिस्टम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
रात 10:00 बजे के बाद DJ चलाने पर पूर्ण रोक शिकायत मिलने पर DJ सीज़/ज़ब्त किए जाएंगे।
किसी भी अनियमितता पर थाना/चौकी प्रभारी तत्काल एक्शन लेंगे।
नैनीताल पुलिस की जनता से अपील
नैनीताल पुलिस जनपदवासियों से आग्रह करती है कि विवाह समारोहों को संयमित, व्यवस्थित और यातायात नियमों के अनुरूप आयोजित करें।
आपकी जागरूकता और सहयोग से ही जनपद में सरल, सुरक्षित और स्वच्छ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।नियमों के उल्लंघन की शिकायत दें —
📞 9411112979
📞 112मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस








