हल्द्वानी में ट्रैफिक सुधार के लिए नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन—वोल्वो व इंटरसिटी बसों के लिए नए रूट नियम लागू

SHARE:

हल्द्वानी, 28 नवम्बर 2025 (सूचना)
हल्द्वानी शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने master plan लागू करते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर शहर में चलने वाली वोल्वो, इंटरसिटी तथा सिडकुल रूट की बसों के संचालन में सुधार लाने के उद्देश्य से यातायात निरीक्षक हल्द्वानी महेश चंद्रा द्वारा 28 नवंबर को बस संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वोल्वो बस चालकों को नरीमन तिराहा एवं होंडा शो रूम तिराहा से शहर में प्रवेश न करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने।

साथ ही सभी बस चालकों को—

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन,

प्रेशर हॉर्न का पूर्ण रूप से प्रयोग न करने,

निर्धारित रूट पर ही बसों का संचालन करनेके निर्देश जारी किए गए।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन सुधारात्मक कदमों से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी और आमजन को राहत मिलेगी।

 

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *