कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 114 पाउच अवैध कच्ची शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

हल्द्वानी/कालाढूंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाइयाँ जारी हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 114 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्रवाई में कमोला कॉलोनी, कालाढूंगी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त बलविन्दा उर्फ कल्ली (उम्र 50 वर्ष) निवासी नवाड धमोला, कालाढूंगी को 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।

दूसरी कार्रवाई GIC कॉलेज कालाढूंगी मैदान के समीप जंगल क्षेत्र में की गई, जहाँ लगभग 10 मीटर अंदर छिपाकर शराब रखी गई थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अभियुक्त देशा मसीह (उम्र 56 वर्ष) निवासी बच्चीपुर धमोला, कालाढूंगी को 52 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी टीम:

अपर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह

अपर उपनिरीक्षक तनवीर आलम

कानि० मिथुन कुमार

कानि० वीरेंद्र सिंह राणा

कानि० अमनदीप सिंह

कानि० मोहन चंद्र जोशी

मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *