हल्द्वानी सहकारिता मेला 2025: महिला समूहों की बिक्री में बढ़ोतरी

SHARE:

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर आयोजित सहकारिता मेले में महिला समूहों के उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री, चेहरों पर दिखी खुशी

एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में शनिवार को महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। बढ़ी हुई आमदनी से महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी।

कार्यक्रम में मा० दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी तथा मा० दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, जनपद नैनीताल द्वारा बाल विवाह, घरेलू हिंसा, पोषण तथा सामाजिक एकजुटता जैसे विषयों पर लघु नाटक, पोषण गीत और अनेकता में एकता गीत प्रस्तुत किए गए, जिनका दर्शकों ने खूब सराहना की।

प्रस्तुतियों के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा विभागीय कलाकारों एवं प्रतिभागियों—जिनमें सचिव/महाप्रबंधक आर.एस. रैना, बाल विकास अधिकारी किरन जोशी और शिल्पा जोशी शामिल रहे—को सम्मानित भी किया गया।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की पहल पर कुमाऊँनी विकास सांस्कृतिक संस्थान, गौलापार के कलाकारों ने लोकगीतों का प्रस्तुतीकरण किया। इसके बाद जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान/रीप हरीश तिवारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।

मेले में बीपीएल प्रयास समिति के बाल कलाकारों, रचयिता समूह के कलाकारों, आंचल कला केंद्र, भरत योग समिति, केसी कोचिंग सेंटर, नटराज ग्रुप सहित कई सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। योग, लोकगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक मेले की विशेष आकर्षण रहे।

शाम के मुख्य अतिथि मा० विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत की उपस्थिति में आयोजित सांस्कृतिक सत्र में फौजी ललित मोहन जोशी के लोकगीतों ने माहौल में उत्साह भर दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मेले के अंत में सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक दान सिंह नपलच्याल, जी.एम. रैना सहित सभी अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *