
हल्द्वानी/नैनीताल, 30 नवंबर 2025
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर बीती देर रात जनपद पुलिस, एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की संयुक्त टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार पूछताछ पूरी तरह नियमानुसार की गई और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक तथ्यों की जानकारी एकत्र की गई।
इसके साथ ही नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से इसी क्रम में पूछताछ की गई। टीमों ने सभी व्यक्तियों से जुड़े बिंदुओं और संभावित पहलुओं पर विस्तृत रूप से पूछताछ की। जांच के उपरांत संबंधित व्यक्तियों को नियमानुसार सुपुर्द किया जा रहा है।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है—
➡️ किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
➡️ सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा न करें।
➡️ किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
नैनीताल पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।







