हल्द्वानी, 30 नवंबर 2025 | सूवि.
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं शिवालिक यूनिट नैनीताल द्वारा आयोजित 2025 एमटीवी साइक्लिंग इवेंट को कुमाऊँ आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रविवार सुबह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

50 प्रतिभागियों ने 25 किमी दूरी पूरी की
साइक्लिंग रैली में कुल 50 साइकिलिस्ट शामिल हुए। प्रतिभागियों ने मिनी स्टेडियम से यात्रा शुरू कर लाल बावन डांट, फतेहपुर तक 25 किलोमीटर मार्ग पूरा किया और फिर वापस मिनी स्टेडियम पहुँचे।
यह रैली युवाओं में उत्साह, स्वास्थ्य प्रेम और खेल भावना को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण रही।

युवाओं में स्वास्थ्य व खेल-सुरक्षा बढ़ाने का उद्देश्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस प्रकार के साइक्लिंग इवेंट युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, फिटनेस, और खेल-सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से सामूहिक सहभागिता व टीम भावना भी मजबूत होती है।

अधिकारी व विशिष्ट लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
सीएमओ नैनीताल डॉ. हरीश पंत
तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, एलआईसी देवेंद्र जोशी
मोहन चंद
जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत
अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेलप्रेमी








