बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला , जिलाधिकारी व SSP ने लिया जायजा

SHARE:

हल्द्वानी, 30 नवंबर 2025 (सूवि)
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आगामी 2 दिसंबर 2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में होने वाले महत्वपूर्ण निर्णय को देखते हुए नैनीताल प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने आज बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की।

जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने की। उन्होंने रेलवे, नगर निगम, पुलिस, विद्युत, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों से संभावित परिस्थिति के मद्देनजर पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद होने वाली प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

SSP NAINITAL डॉ. मंजूनाथ टीसी ने दिए सख्त निर्देश

बैठक के पश्चात SSP NAINITAL डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि निर्णय के बाद कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा:

राज्य व सरकार के विरुद्ध अवैध गतिविधियों में शामिल तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी

अवैध हथियार व संसाधन एकत्र करने वालों पर तुरंत कार्रवाई

सघन चैकिंग, सत्यापन, रात्रि गश्त को बढ़ाया गया

सोशल मीडिया सेल को फेक न्यूज व भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

SSP ने दो टूक कहा कि नैनीताल पुलिस किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और फोर्स, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर सहित सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

RPF का भी कड़ा पहरा, क्विक एक्शन टीम तैयार

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भी सख़्ती से तैनात रहेगा।
RPF अधिकारियों ने बताया कि:

सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर विशेष अधिकारों के तहत तुरंत कार्रवाई

जब्ती कार्यवाही में बाधा, छीना-झपटी या नुकसान पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही

प्रशासन व पुलिस की जनता से अपील

SSP ने नागरिकों से अपील की:

सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आए, सभी को शांति से स्वीकार करना चाहिए

प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान सहयोग दें

अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना की पुष्टि आधिकारिक चैनलों से करें

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम हल्द्वानी, रेलवे विभाग, वन विभाग, यूपीसीएल, एडीईएन उत्तर-पूर्वी रेलवे, जेई काठगोदाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *