निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों की जांच, डॉ. लक्ष्मीकांत जोशी ने दिया विशेषज्ञ परामर्श

SHARE:

पिथौरागढ़। कैलाश न्यूरो सेंटर हल्द्वानी के सौजन्य से नगर निगम पिथौरागढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. लक्ष्मीकांत जोशी ने न्यूरो संबंधी विभिन्न बीमारियों—माइग्रेन, सिरदर्द, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, मिर्गी, नसों की बीमारी, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करते हुए कुल 125 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कीं।

जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल का सहयोग

शिविर में नगर निगम मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल श्री पवन कुमार जोशी, जिलाध्यक्ष श्री जनक जोशी, जिला महामंत्री श्री नवल रावल, तथा नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री तपन रावत उपस्थित रहे।
सभी ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए आयोजन टीम को धन्यवाद दिया।

आयोजन टीम का सराहनीय योगदान

कार्यक्रम के सफल संचालन में सेंटर प्रबंधक दीया कार्की, पीआरओ दयाल टम्टा, फार्मासिस्ट रोहित चन्द्र, अविनाश यादव, प्रेरणा तथा अन्य सहयोगियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
टीम ने मरीजों के पंजीकरण से लेकर जांच व दवा वितरण तक सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संभालीं।

स्वास्थ्य सेवाएँ भविष्य में भी जारी रहेंगी: डॉ. लक्ष्मीकांत जोशी

डॉ. जोशी ने कहा कि समाज के स्वास्थ्य हित में ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उनका उद्देश्य है कि आम जनता को बिना किसी आर्थिक बोझ के विशेषज्ञ न्यूरो चिकित्सकीय परामर्श और उपचार उपलब्ध हो सके।

 

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *