
नैनीताल, 1 दिसम्बर —
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर रविवार सुबह से ही जिलेभर में हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। जनपद के सभी मुख्य बैरियरों — बेलबाबा, आम्रपाली, हल्दूचौड़, कालाढूंगी गडप्पू, बारापत्थर, भीमताल, खैरना, सुभाष नगर आदि पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में टीमें वाहनों, व्यक्तियों और सामान की सघन जांच में जुटी हैं। पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक असलाहों से लैस किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाई गई है, वहीं सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है। अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नैनीताल पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें और जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।
– मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस






