SSP NAINITAL का कंट्रोल रूम से ‘तीसरी आंख’ द्वारा सुपर विजन—CCTV से बनभूलपुरा की हर गतिविधि पर कड़ी नजर

SHARE:

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को देखते हुए नैनीताल पुलिस हाई-अलर्ट मोड पर है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी खुद मोर्चे पर उतरकर पुलिस टीम को लीड कर रहे हैं और सुरक्षा तैयारियों की हर स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं।

CCTV सुपर विजन—कंट्रोल रूम में सतर्क निगरानी
SSP ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर ‘तीसरी आंख’ यानी CCTV कैमरों से बनभूलपुरा क्षेत्र की पल-पल की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कंट्रोल रूम स्टाफ को अलर्ट मोड पर काम करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए।

CCTV को 24 घंटे दुरुस्त रखने के निर्देश
एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल को बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग और 24 घंटे तकनीकी रूप से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

SSP का स्पष्ट संदेश — किसी भी परिस्थिति से निपटने को पुलिस तैयार
मैदान के साथ-साथ कंट्रोल रूम में भी पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है। संभावित निर्णय को देखते हुए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है।

मीडिया सेल
जनपद नैनीताल

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *