
हल्द्वानी, 05 दिसम्बर 2025 (सू.वि.)
जिला प्रशासन विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सक्रिय रूप से तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, अनुच्छेद 324 व खण्ड-21 के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है। यह प्रक्रिया पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए की जाती है। उत्तराखण्ड में यह गहन पुनरीक्षण अंतिम बार वर्ष 2003 में किया गया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुच्छेद 326 के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसे 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है और जो किसी कानून के तहत अयोग्य घोषित नहीं है, उसे मतदाता सूची में पंजीकरण का अधिकार प्राप्त है।
नागरिकता संबंधी पात्रता (धारा 3 – नागरिकता अधिनियम 1955)
जिलाधिकारी ने तीन श्रेणियों में नागरिकता की पात्रता समझाई—
1. 26 जनवरी 1950 से 30 जून 1987 तक जन्मे व्यक्ति – स्वतः पात्र
2. 1 जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 2004 तक जन्मे व्यक्ति – माता-पिता में से एक का नागरिक होना अनिवार्य
3. 3 दिसम्बर 2004 के बाद जन्मे व्यक्ति –
दोनों माता-पिता भारतीय नागरिक हों, या
एक नागरिक हो और दूसरा अवैध प्रवासी न हो
उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है, यह आधार अधिनियम की धारा-9 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है।
एसआईआर हेतु आवश्यक दस्तावेज
जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा अनुमोदित दस्तावेजों की सूची भी साझा की, जिनमें शामिल हैं:
– सरकारी/पीएसयू कर्मियों के पहचान पत्र
– 01.01.1987 से पहले जारी किसी भी सरकारी संस्था का प्रमाण-पत्र
– जन्म प्रमाण-पत्र
– पासपोर्ट
– बोर्ड/विश्वविद्यालय से जारी शैक्षिक प्रमाण-पत्र
– स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
– वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण-पत्र
– परिवार रजिस्टर, भूमि/मकान आवंटन प्रमाण-पत्र आदि
बीएलए की नियुक्ति पर निर्देश
निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करें।
प्रारूप मतदाता सूची की जाँच
मृत/स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान
एसआईआर फील्ड कार्य में निगरानी
जिलाधिकारी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दो ही दलों ने अभी तक बीएलए-1 नियुक्त किए हैं, जबकि भाजपा ने 212 बीएलए-2 भी नियुक्त कर दिए हैं।
सभी दलों से 20 दिसम्बर तक नियुक्ति सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) का गठन
एसआईआर के प्रभावी संचालन हेतु आयोग ने BAG के गठन के निर्देश दिए हैं, जिसमें—
BLO सुपरवाइज़र – अध्यक्ष
BLO – सदस्य
क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी/मनरेगा कर्मी – सदस्य
राजनीतिक दलों के विधिवत नियुक्त BLA – सदस्य
बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जिला प्रशासन ने विस्तृत समाधान दिया।
उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधि
अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे, कांग्रेस से सुहेल अहमद सिद्दीकी, राहुल छिमवाल, गोविन्द बिष्ट, भाजपा से प्रकाश पटवाल, रंजन सिंह बर्गली, दिनेश चन्द्र खुल्बे, बीएसपी से आसिफ हुसैन व कृष्ण चन्द्र उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







