
नैनीताल पुलिस ने SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। अभियान का मुख्य फोकस महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, और अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश है।
SSP के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शहर के व्यस्त इलाकों, मुख्य बाजारों तथा भीड़भाड़ वाली सड़कों पर देर रात तक चौकस रहते हुए फड़–ठेलों में शराब पीने/पिलाने और ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई की।

तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई
शहर के तीन प्रमुख थाना क्षेत्रों —
कोतवाली हल्द्वानी (प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता),
थाना मुखानी (थानाध्यक्ष सुशील जोशी),
थाना काठगोदाम (थानाध्यक्ष विमल मिश्रा)
ने अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जहां अक्सर अवैध शराबखोरी या सड़क जाम जैसी गतिविधियाँ सामने आती हैं। अभियान के दौरान कई वाहनों की चेकिंग की गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान/कानूनी कार्रवाई की गई।
महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
SSP ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि
देर शाम व रात में महिला-प्रधान क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए,
स्कूल–कॉलेज रूट पर पेट्रोलिंग मजबूत की जाए,
किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल एक्शन लिया जाए।
“शहर में नहीं दिखेगा जाम, बदमाशों पर शिंकजा”
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क पर खुली शराबखोरी, मनचलों की हरकतें, जाम लगाने वाले वाहन चालक और ड्रंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
पुलिस का संदेश
नैनीताल पुलिस का कहना है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







