स्कूल से गायब हुए 4 बच्चे—12 घंटे की मैराथन खोज में नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता

SHARE:

स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी घर न लौटे चार नाबालिक बच्चों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। शिशु मंदिर वीरभट्टी, कक्षा 8 के ये चारों विद्यार्थी जब निर्धारित समय तक अपने घर नहीं पहुँचे, तो परिजन घबरा उठे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तुरंत अधीनस्थों को बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया। वहीं एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने एक विशेष पुलिस टीम गठित कर पूरे मामले की निगरानी शुरू की।

खोजबीन का जिम्मा तल्लीताल पुलिस व चौकी ज्योलिकोट प्रभारी उप निरीक्षक बबीता और उनकी टीम को सौंपा गया। पुलिसकर्मी और परिजन रातभर इधर-उधर तलाश करते रहे। अथक प्रयासों का नतीजा तब मिला जब पुलिस टीम ने चारों बच्चों को गेठिया पड़ाव के पास सुरक्षित पाया।

बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने नैनीताल पुलिस और SSP NAINITAL का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए राहत की सांस ली और अपने बच्चों को लेकर घर लौट गए।

पुलिस टीम

उ0नि0 बबीता

उ0नि0 सतीश उपाध्याय

हे0का0 हिम्मत लाल

का0 दीपक जोशी

का0 वीरेंद्र कोटाल

मीडिया सेल, जनपद नैनीताल

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *