
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। SSP ने साफ कहा है कि नशे में ड्राइविंग कर सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इसी क्रम में दिनांक 05.12.2025 को कोतवाली हल्द्वानी तथा काठगोदाम पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित वाहनों को सीज किया गया।

थाना काठगोदाम पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
शराब के नशे में अपनी तथा अन्य लोगों की जान जोखिम में डालने पर निम्न व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया—
1 तेज सिंह, पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सूर्य गांव नैनीताल
2 मनोज डसीला, पुत्र पुष्कर सिंह निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुआढूंगा, हल्द्वानी
काठगोदाम पुलिस ने एक दोपहिया एवं एक चारपहिया वाहन को भी सीज किया।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 01 व्यक्ति को दबोचा
तिकोनिया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान UK 04 AK 9211 (स्कॉर्पियो) वाहन चालक
रक्षित हर्बोला, पुत्र दिनेश चंद्र हर्बोला निवासी नीलांचल कॉलोनी फेस-3, डहरिया
को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
पुलिस टीम
▪️ व0उ0नि0 रोहताश सागर
▪️ का0 मोहम्मद अजहर
▪️ का0 जगदीश भंडारी
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







