खनस्यू में STF टीम पर फायरिंग: एक जवान व स्थानीय व्यक्ति घायल, SSP NAINITAL एक्शन मोड में

SHARE:

हल्द्वानी/खनस्यू, 06 दिसंबर 2025
तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने खनस्यू पहुंची STF टीम पर बदमाशों द्वारा अचानक की गई फायरिंग से हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में STF के जवान भूपेंद्र मर्तोलिया और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।

घटना के बाद घायल जवान को तुरंत कृष्णा अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. तुरंत एक्शन मोड में आए और पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल जवान का हालचाल जाना। SSP ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश जारी किए।

पुलिस टीम बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
घटना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की छानबीन भी जारी है।

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *