भीमताल। क्षेत्र का प्रतिष्ठित जूलियट Unisex सैलून आज ब्यूटी, हेयर और स्किन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है। सैलून के स्वामी मोहम्मद यूसुफ़ पिछले 20 वर्षों से ब्यूटी और ग्रूमिंग इंडस्ट्री में लगातार उच्च स्तरीय सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस सैलून की शुरुआत सन् 1995 में उनकी माता जी ने की थी। सन् 2015 में जब मोहम्मद यूसुफ़ ने सैलून की बागडोर संभाली, तब यह केवल महिलाओं के लिए सेवाएँ देता था। बाद में उन्होंने इसे आधुनिकता और जरूरत के अनुसार Unisex सैलून के रूप में विकसित किया, जिससे पूरे क्षेत्र में इसकी पहचान तेजी से बढ़ी।
अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण ने दिया सैलून को ग्लोबल टच
सैलून के विस्तार के बाद मोहम्मद यूसुफ़ ने इटली, फ्रांस, जापान सहित कई देशों में जाकर हाई-एंड ट्रेनिंग ली।
इन्होंने विश्वविख्यात हेयर आर्टिस्ट मुनीर के साथ काम करने का भी अवसर प्राप्त किया, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय तकनीक और आधुनिक स्टाइलिंग का गहन अनुभव मिला।
Streax प्रोफेशनल के साथ साझेदारी — अब और भी हाई-क्लास सेवाएँ
मोहम्मद यूसुफ़ ने यह भी बताया कि वे आज हेयर और स्किन के क्षेत्र में नंबर–1 की ओर अग्रसर कंपनी “Streax Professional” से जुड़ चुके हैं।
Streax प्रोफेशनल के साथ जुड़ने से
ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट,
बेहतरीन हेयर कलर एक्सपीरियंस,
लंबी अवधि टिकने वाले ट्रीटमेंट
उपलब्ध हो पा रहे हैं।उन्होंने बताया कि ग्राहक 100% संतुष्ट हैं और अब उन्हें बड़े शहरों जैसी सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ भीमताल में ही मिल रही हैं।
हेयर और स्किन में प्रीमियम ट्रीटमेंट उपलब्ध
सैलून में अब कई हाई-क्लास सेवाएँ दी जा रही हैं—
अंतरराष्ट्रीय हेयर स्टाइलिंग और कलरिंग
ब्राज़ीलियन केराटिन, स्मूदनिंग और रिपेयर ट्रीटमेंट
एडवांस स्किन केयर – ब्राइटनिंग, डर्मा ग्लो, एंटी-एजिंग
ब्राइडल और ग्रूम मेकओवर
हेयर एवं स्किन प्रोडक्ट काउंसलिंग
इन सेवाओं का लक्ष्य—ग्राहकों को बेस्ट–इन–क्लास प्रोफेशनल एक्सपीरियंस देना है।
2026 में दो मेगा प्रोजेक्ट—ब्यूटी इंडस्ट्री में नया इतिहास लिखने की तैयारी
मोहम्मद यूसुफ़ ने बताया कि वर्ष 2026 में दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी पूरी रफ्तार से चल रही है।
ये प्रोजेक्ट्स भीमताल और आसपास के क्षेत्र में ब्यूटी और सैलून इंडस्ट्री को नई पहचान और नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाले होंगे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................










