सांसद अजय भट्ट की बड़ी घोषणा — हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड बनेगा, लालकुआं बाईपास की DPR शुरू

SHARE:

हल्द्वानी/लालकुआं:
कुमाऊं के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए सांसद अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मंजूरी मिल गई है। विभाग ने इस परियोजना की DPR तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके बाद जल्द ही निर्माण के लिए टेंडर जारी होंगे।

एलिवेटेड रोड से सफर होगा आसान

सांसद भट्ट के अनुसार, एलिवेटेड रोड बनने के बाद
➡️ हल्द्वानी–हरिद्वार का सफर सिर्फ 2–2.5 घंटे में पूरा हो सकेगा।
➡️ यात्रा होगी और भी सुरक्षित और सुगम।
➡️ पर्यटन और परिवहन दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।

लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू

सांसद ने बताया कि
लालकुआं बाईपास को मंजूरी मिल चुकी है
DPR के लिए टेंडर जारी हो गए हैं
इससे लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी और आवागमन बेहतर होगा।

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई गति

उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड और बाईपास दोनों परियोजनाएँ
• धार्मिक पर्यटन
• व्यापार
• स्थानीय यात्रा
सभी के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी, जिससे कुमाऊं के विकास को नई दिशा मिलेगी।

 

TVN News Uttarakhand
Author: TVN News Uttarakhand

......................................................................

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *