
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देश पर जनपद को नशामुक्त बनाने की मुहिम लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक और तस्कर को दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में 05.12.25 को चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान टीपी नगर, सीएमटी कॉलोनी के पास एक व्यक्ति 5.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
राजेश पाण्डेय उर्फ रामा
पुत्र– बल्लभ पाण्डेय
निवासी– सीएमटी कॉलोनी, डहरिया, हल्द्वानी
उम्र– 32 वर्ष
बरामदगी
5.48 ग्राम स्मैक
पंजीकृत धाराएँ
NDPS Act के तहत अभियोग दर्ज
आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी
पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
हे0का0 दिगम्बर सनवाल
का0 अनिल टम्टा
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







