
हल्द्वानी, 8 दिसंबर 2025 (सूवि)।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय और उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के निर्देश पर 08 से 14 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा जनपद के स्थानीय हस्तशिल्प कारीगरों तथा हस्तशिल्प क्षेत्र में रुचि रखने वाले उद्यमियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हस्तशिल्प एवं हस्तकला से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों—
पारंपरिक कला का संवर्धन,
उत्पादों की पैकेजिंग,
बाजार एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने के अवसर,
उत्पाद प्रदर्शन और विपणन रणनीतियों
— के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
लगभग 68 कारीगरों और उद्यमियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर हस्तशिल्प क्षेत्र में अपने कौशल और संभावनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह के इस आयोजन में श्रीमती रेनू अधिकारी (अध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता विकास परिषद उत्तराखण्ड), रोबिन सिंह (प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र), के.एस. कर्याल (खादी ग्रामोद्योग अधिकारी), जगदीश पाण्डे एवं जीवन चन्द्र जोशी (हस्तशिल्पी, उत्तराखण्ड शिल्प रत्न) सम्मानित रूप से उपस्थित रहे।
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







