
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की कार्यवाही—तल्लीताल पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार।
डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि थाना क्षेत्रों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित, फरार तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी नैनीताल और श्री रविकांत सेमवाल सीओ नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा श्री मनोज नयाल, थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में तल्लीताल पुलिस ने वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए तथा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर थाना तल्लीताल क्षेत्र में पंजीकृत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इस प्रकार हैं—
ललित कुमार, पुत्र कैलाश चन्द्र, निवासी डांक बंगला ज्योलीकोट — फौ.वा. संख्या 135/23
मौ0 परवेज उर्फ शिम्भूल, पुत्र स्व0 मौ0 शरीफ, निवासी हार्वेसाइड सीमेंट हाउस तल्लीताल — फौ.वाद. संख्या 3147/23, धारा 138 एनआई एक्ट
किशोरी लाल, पुत्र स्व0 तुला राम, निवासी सूर्याजाला दोगड़ा, थाना तल्लीताल — फौ.वाद. संख्या 2747/23 / FIR संख्या 05/23, धारा 504/506 भादवि
पुलिस के अनुसार तीनों वारण्टियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1. अ0उ0नि0 सुनील कुमार
2. अ0उ0नि0 अंजुला जोन
3. कानि0 अनूप सिंह
4. कानि0 अमित कुमार
मीडिया सैल – नैनीताल पुलिस
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







