
द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल पुलिस ने बेहतरीन खेल कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम ने सभी का दिल जीत लिया।
SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पूरी टीम को शानदार उपलब्धि पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हैंडबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस का दमदार प्रदर्शन
टीम लीडर: अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी
उधम सिंह नगर को हराया — 18–11
पिथौरागढ़ पर जीत — 22–18
IRB-II को मात — 15–9
31 बटालियन PAC से पराजय — 11–16
सेमीफाइनल: 46 बटालियन PAC पर जीत — 17–14
फाइनल: 31 बटालियन PAC से कड़ा मुकाबला — 12–20
भले ही टीम फाइनल में विजयी न हो सकी, लेकिन खेल की समझदारी, जज़्बे और टीम-कोऑर्डिनेशन ने सबका दिल जीत लिया और दूसरा स्थान जनपद के नाम किया।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट — आरक्षी गोकुल धपोला
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते
का० गोकुल धपोला को Player of the Tournament चुना गया।
नैनीताल पुलिस टीम
अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी (टीम लीडर),
का0 गोकुल धपोला, का0 गोविंद मेहरा, फायरमैन नीरज बालीयान,
का0 सुनील टम्टा, का0 दीपक रौतेला, का0 बलवंत सिंह,
का0 अमित ठाकुर, फायरमैन विपिन कुमार, हे0का0 संजय सुयाल,
फायरमैन त्रिलोक बिष्ट, का0 संजय नेगी।
—
मीडिया सेल — जनपद नैनीताल
Author: TVN News Uttarakhand
......................................................................







